शिवराज का कांग्रेस को जवाब, सरकारी कर्मचारियों को RSS के हर आयोजन में जाने की रहेगी छूट
मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (08:44 IST)
खरगोन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कांग्रेस के वचन पत्र (चुनाव घोषणा पत्र) में किए गए वादे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संघ के हर आयोजन में सभी को जाने की आगे भी छूट रहेगी।
खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के बेड़िया में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा करने आए चौहान ने सोमवार को संघ को देशभक्तों का संगठन बताया और कहा कि सरकारी कर्मचारी ही नहीं, हर देशभक्त संघ की शाखा में जा सकता है।
चौहान ने कहा कि ‘मैंने ही संघ की शाखा में जाने का प्रतिबंध हटाया था। कांग्रेस अहंकार में जी रही है, संघ के हर आयोजन में सभी को जाने की आगे भी छूट रहेगी।