मकर संक्रांति के दिन आमतौर पर छोटे-बड़े, लड़के-लड़कियां, महिला-पुरुष सभी घर की छत पर या किसी मैदान में इकट्ठे हो कर पतंग उड़ने का मजा लेते हैं। ये पर्व पतंगबाजी के साथ ही हंसी-ठिठौली और रोमांस का भी है, जैसा की आपने हिन्दी फिल्मों में देखा ही होगा, कई रोमांटिक गाने इस पर्व पर फिल्माए गए हैं। ऐसे में इस दिन के लिए लड़कियों और महिलाओं को भी पतंगबाजी के लिए खास तरीके से तैयार होना और सुंदर दिखना तो बनता ही है।
तो आइए, जानते हैं 'तिल का फेस पैक' बनाने की विधि -
1) सबसे पहले तो कटोरी में 1 चम्मच तिल का पाउडर लें, इसमें एंटी एजिंग तत्व होते है, जो त्वचा को अंदर से जवां बनाने में मदद करते हैं।