कई बार किसी प्रकार का घाव या सर्जरी होने की वजह से भी यह बीमारी हो सकती है।
यदि किसी महिला को एंडोमेट्रिओसिस है तो उसे इन परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है-
-पीरियड्स के दौरान खून के गहरे थक्के ओवरीज में जमा हो जाना
-पेल्विक एरिया और आस-पास खून के धब्बे जम जाते हैं, जिससे आंतें, ट्यूब्स और ओवरीज आपस में चिपक जाती हैं।