नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 2 दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। अहमदाबाद में भव्य स्वागत के बाद ट्रंप और मेलानिया आगरा में ताजमहल के दीदार के लिए रवाना होंगे लेकिन वहां मेहमानों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं रहेंगे।
इस बीच अमेरिका के वॉशिंगटन में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति दोनों देशों के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए भारत जा रहे हैं। ये संबंध लोकतांत्रिक परंपरा, साझा रणनीति एवं आर्थिक हित तथा दोनों देशों के नागरिकों के बीच आपसी रिश्तों पर आधारित हैं।
ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान कम से कम 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है, लेकिन यात्रा का मुख्य ध्यान द्विपक्षीय समझौतों की बजाय अमेरिकी नेतृत्व के सामने भारत की सदियों पुराने सांस्कृतिक वैविध्य एवं वैभव के साथ लोकतंत्र की ताकत प्रदर्शित करने पर होगा जिससे दोनों देशों की वैश्विक सामरिक साझेदारी और सशक्त होगी।