अहमदाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने का भाषण यूं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और भारत पर ही केन्द्रित रहा, लेकिन उन्होंने आतंकवाद की बाद करते हुए पाकिस्तान को जहां पुचकारा, वहीं तमाचा भी जड़ दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान से यूं तो हमारे अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन यदि सीमापार से भारत में आतंकवादी घुसते हैं तो हम भारत का ही साथ देंगे। हमें शांति चाहिए। दरअसल, आतंकी घुसपैठ के नाम पर ट्रंप ने पाकिस्तान को परोक्ष रूप से कड़ा संदेश देने की कोशिश की कि वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद कर दे। अन्यथा परिणाम अच्छे नहीं होंगे।