अमिताभ ने किया हिंदी में लिखने का वादा

सोमवार, 14 सितम्बर 2009 (14:00 IST)
पूरे देश में 14 सितंबर को मनाए जा रहे हिंदी दिवस पर बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने हिंदी भाषी प्रशंसकों को तोहफा देने का निश्चय किया है।

FILE
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर खुलासा किया है कि वे जल्दी ही हिंदी और अन्य भाषाओं में ब्लॉग लिखने की चेष्टा करेंगे, ताकि हिंदी भाषी प्रशंसकों को सुविधा हो।

अमिताभ ने लिखा है हिंदी भाषा में ब्लॉग लिखने का मेरा प्रयत्न जारी रहेगा। समय-समय पर मैं आपको संबोधित करता रहूँगा। जल्दी ही आपकी भाषा में ब्लॉग लाने की चेष्टा करूँगा। बस आप थोड़ा सा धैर्य रखें।

उन्होंने लिखा है ‘कल ब्लॉग पर एक प्रतिक्रिया में मुझे कहा गया कि मैं ब्लॉग पर देश की आधिकारिक भाषा ‘हिंदी’ में नहीं लिखता हूँ। मैं लिखता हूँ, लेकिन बहुत कम।

अमिताभ ने लिखा है इसका कारण यह है कि मैं जो भी हिंदी में लिखता हूँ, उसे सर्वर को सभी भाषाओं में अनुवाद करना पड़ता है। इसमें देरी लगती है, इसलिए मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं कुछ पंक्तियाँ हिंदी में डाल देता हूँ। उन्होंने लिखा है यह बात सही नहीं है कि मैं सिर्फ अंग्रेजी भाषा के प्रशंसकों के लिए लिखता हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें