हिंदी फिल्मों की मशहूर पार्श्वगायिका श्रेया घोषाल अपने प्रशंसक और श्रोताओं के बीच अपनी लोकप्रियता के लिए अच्छे गीतों को एक वजह मानती हैं। वे उन्हें अच्छे गीत मिलने का शुक्रिया अदा करती हैं।
श्रेया ने केवल 25 साल की उम्र में और सात साल के फिल्मी करियर में अनेक उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। पिछले दिनों उन्हें राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने वर्ष 2007 के लिए सर्वश्रेष्ठ पाश्र्वगायिका के सम्मान से नवाजा, जो उनका तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है।
इसके अलावा वे पाँच फिल्मफेयर और चार आइफा अवॉर्ड सहित कई पुरस्कार जीत चुकी हैं। श्रेया ने राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाने पर कहा अच्छे गीत मिले, जिनकी बदौलत मैंने ये उपलब्धियाँ हासिल की हैं। संगीत तो ऊपर से आता है। इतने महान लोगों के साथ पुरस्कार प्राप्त करना हर बार उतना ही सम्मानजनक होता है।
इस युवा पार्श्वगायिका को इससे पहले वर्ष 2002 की फिल्म देवदास के गीत ‘बैरी पिया’ और वर्ष 2006 की फिल्म पहेली के गीत ‘धीरे जलना’ के लिए भी इस सम्मान से विभूषित किया जा चुका है। 55वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उन्हें ‘जब वी मेट’ के गीत ‘ये इश्क हाय’ के लिए सम्मानित किया गया।
उन्होंने इस समारोह में ‘ये इश्क हाय’ की मंचीय प्रस्तुति भी दी और किसी भी राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में मंचीय प्रस्तुति देने वाली वे पहली गायिका बन गईं।
बचपन से ही हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के गुर सीखने वाली श्रेया ने कहा पहले भी दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। लेकिन उपलब्धि यह है कि हर बार अलग-अलग तरह के गीत के लिए मुझे यह सम्मान मिला है।
छोटे पर्दे पर संगीत आधारित शो ‘सारेगामापा’ के मंच से बॉलीवुड की शीर्ष गायिकाओं में शुमार होने तक का सफर करने वाली श्रेया को पहला मौका संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ‘देवदास’ में दिया था और उनके कर्णप्रिय गीतों को सभी ने पसंद किया।
सारेगामापा जैसे शो में प्रतिभाओं के आने के सवाल पर उन्होंने कहा सबसे अच्छी बात यह है कि सभी को मौका मिलता है। उन्हें अपनी गायन और संगीत प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ व्यावसायिक लाभ भी होता है।
उन्होंने कहा कि ऐसी नवोदित प्रतिभाओं और बच्चों को उनकी ही तरह फिल्मों तथा गैर फिल्मी एलबमों में काम करने के अलावा कंसर्ट में भी शिरकत करने का मौका मिल रहा है।
श्रेया अब तक कई फिल्मों के गीतों के लिए अपनी आवाज दे चुकी हैं। नई फिल्म ‘अलादीन’ के अलावा उन्होंने फिल्म ‘रेडियो’ में भी गीत गाए हैं।