नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित सफलता का स्वागत करते हुए कहा कि आप की सरकार को समय देना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि समय बतायेगा कि दिल्ली में किया गया प्रयोग देश के सामने खड़ी चुनौतियों एवं समस्याओं का समाधान करने में कितना सक्षम होगा।
प्रधानमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लोगो ने आप के प्रति विश्वास दिखाया है और हमे इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि यह पार्टी अपने को कितना आगे ले जाती है।
डॉ. सिंह ने हालांकि कहा कि दिल्ली में आप की सरकार को समय देना चाहिए। (भाषा)