आयकर में छूट की सीमा बढ़ाने की मांग

शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (19:08 IST)
FILE
नई दिल्ली। ऊंची महंगाई और ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि का सर्वाधिक प्रभाव आम लोगों पर पड़ने का उल्लेख करते हुए सलाह सेवा देने वाली कंपनी पीडब्ल्यूसी ने सरकार ने आयकर में छूट की सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए करने सहित इसमें कई और रियायतें देने की वकालत की है।

पीडब्ल्यूसी ने कहा है कि बजट में आयकर में छूट की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए किए जाना चाहिए और महिलाओं के लिए यह सीमा 3.25 लाख रुपए होनी चाहिए और इससे अधिक आय वाली महिलाओं को कर दायरे में लाया जाना चाहिए।

उसने कहा है कि कमजोर मानसून की आशंका में महंगाई बढ़ेगी और इराक में जारी संकट से ईंधन की कीमतें भी बढ़ेंगी, जो आम आदमी की सबसे बड़ी चिंता है।

चालू पंचवर्षीय योजना में देश के बुनियादी क्षेत्र में 1 हजार अरब डॉलर की जरूरत के मद्देनजर पीडब्ल्यूसी ने इंफ्रा बॉण्ड में वार्षिक 1 लाख रुपए के निवेश पर छूट को फिर से लागू करने की अपील की है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें