एटॉमिक रिसर्च सेंटर की सुरक्षा बढ़ाई

मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (18:46 IST)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के कलपक्कम स्थित इंदिरा गाँधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

सूत्रों के अनुसार परमाणु शोध संस्थान में हथियार बंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हालाँकि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल वहाँ पहले से सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा है। इसके अलावा यहाँ के बिजली उत्पादन केन्द्र में तमिलनाडु विशेष पुलिस बल को तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन अलकायदा की भारत तथा अमेरिका के सहयोगी देशों पर आतंकवादी हमलों की हाल की धमकी के मद्देनजर ये सुरक्षा कदम उठाए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें