मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के कार्यकर्ताओं के हमले के बाद अब हैदराबाद पुलिस ने बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने का आरोप है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी की शिकायत पर लेखिका के खिलाफ भादसं की धारा 153 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस शिकायत में अकबरुद्दीन ने आरोप लगाया कि कोलकाता में बसीं तसलीमा ने इस्लाम के खिलाफ अपने लेखन और भाषण से समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।
अकबरुद्दीन ने निर्वासित लेखिका के हैदराबाद में दोबारा दाखिल होने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।