नवीन चावला के खिलाफ याचिका वापस

मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (14:24 IST)
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह ने चुनाव आयुक्त नवीन चावला को पद से हटाने के लिए उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी याचिका मंगलवार को वापस ले ली।

मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी ने न्यायालय में हलफनामा दाखिल कर बताया कि अगर किसी चुनाव आयुक्त के आचरण संबंधी मामला उनके संज्ञान में आता है, तो वे उनके खिलाफ स्वत: कार्रवाई करने में सक्षम हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के इस हलफनामे के बाद सिंह ने अपनी याचिका वापस ले ली।

वेबदुनिया पर पढ़ें