प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान पहुंचे

ओसाका। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पांच दिवसीय दौरे पर जापान पहुंच गए हैं। अपनी बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित यात्रा पर मोदी शनिवार को ओसाका हवाई अड्‍डे पर पहुंचे।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे खुद उनके स्वागत के लिए क्योटो में मौजूद रहे। उन्‍होंने वहां प्रधानमंत्री के सम्‍मान में भोज दिया। मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों में पहला समझौता काशी के विकास को लेकर हुआ।

जापान यात्रा के पहले दिन भारत के राजदूत और क्योटो के मेयर ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत काशी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। काशी का विकास मंदिरों के शहर माने जाने वाले क्योटो की तर्ज पर होगा।
PIB

मोदी के इस दौरे को लेकर न सिर्फ भारत बल्कि जापान में काफी चर्चा है। मोदी का जापान दौरा काफी व्यस्तता भरा रहेगा। वे इस दौरान जापानी राजनीतिज्ञों के साथ ही उद्योगपतियों और छात्रों से मिलेंगे। इस दौरान उनके कई भाषण भी होंगे। भारतीय समुदाय से भी वे अलग से मुलाकात करेंगे।

मोदी की इस यात्रा के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें बुलेट ट्रेन और परमाणु करार प्रमुख मुद्दे होंगे। इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें