भारतीय दूतावास और कर्मचारी सुरक्षित

शनिवार, 15 अगस्त 2009 (12:36 IST)
काबुल में शनिवार को भारतीय दूतावास के पास हुए जबर्दस्त बम धमाके के बाद भारत ने कहा कि अफगान राजधानी स्थित उसका दूतावास और वहाँ मिशन पर काम कर रहे सभी लोग सुरक्षित हैं।

नाटो मुख्यालय के पास हुए आत्मघाती कार बम हमले के फौरन बाद विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि हमारा मिशन और हमारे लोग सुरक्षित हैं।

धमाके के बाद विदेश मंत्रालय ने काबुल में भारतीय दूतावास से सम्पर्क किया। मंत्रालय को बताया गया कि मिशन और उस पर काम कर रहे सभी लोग महफूज हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें