मायावती के लिए बच्चों ने साफ किया हेलिपैड!

रविवार, 1 जून 2014 (12:26 IST)
FILE
बदायूं। बसपा अध्यक्ष मायावती का बदायूं दौरा उस समय विवादों में फंस गया जब उनके हैलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलिपैड को बच्चों से साफ कराया गया।

टीवी चैनलोके अनुसार हेलिपैड को नाबालिग बच्चों से साफ कराया गया, जो कि गैर कानूनी होने के साथ ही गैर मानवीय है।

इस बीच मायावती आज पीड़ित परिवार से मिलने बदायूं पहुंचीं। उन्होंने आरोपियों को जल्दी फांसी की सजा दिलाने के लिए केन्द्र सरकार से बदायूं कांड की सीबीआई जांच में तेजी लाने के साथ ही उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग दोहराई है।

मायावती ने पीड़ित परिवार से बदायूं मिलने जाने से पहले पत्रकारों से कहा कि केन्द्र सरकार को अब इस मामले में सीबीआई से जांच जल्दी शुरू कर और इसमें तेजी लाने के लिए कहना चाहिए ताकि दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

उन्होंने दावा किया कि उनके बदायूं जाने की घोषणा के बाद ही सपा सरकार ने दबाव में आकर सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति की। इससे पहले सपा सरकार कह रही थी कि पीड़ित परिवार यदि लिखित देगा तभी सीबीआई जांच की संस्तुति की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें