नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नए राज्यपालों के नाम पर अपनी आखिरी मुहर लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने राष्ट्रपति के पास राज्यपाल बनाने के लिए 5 नाम भेज दिए हैं।
सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक, यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर केसरी नाथ त्रिपाठी, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री बलरामजी दास टंडन और दिल्ली में भाजपा के दिग्गज नेता विजय कुमार मल्होत्रा के नाम राष्ट्रपति के पास भेजे हैं।
माना जा रहा है कि आज शाम तक या कल सुबह राष्ट्रपति की तरफ से इनके नामों की अधिसूचना जारी हो सकती है।