दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनोरंजन चैनल एनडीटीवी इमेजिन को उसके रियलिटी टीवी शो ‘पति पत्नी और वो’ का प्रसारण जारी रखने की अनुमति दे दी है।
अदालत ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यक्रम के प्रसारण पर रोक लगाने संबंधी आदेश पर स्थगनादेश जारी करते हुए यह अनुमति दी।
न्यायाधीश संजीव खन्ना की एक सदस्यीय पीठ ने आयोग के अंतरिम आदेश पर स्थगनादेश दिया, जिसमें 30 सितंबर को आयोग ने कहा था कि यह शो बाल अधिकारों का उल्लंघन है।
अदालत ने इसके साथ ही आयोग को अपनी जाँच तेजी से पूरी करने और अंतिम रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।