नए साल में कई राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कहां घटे दाम (Live Updates)

रविवार, 1 जनवरी 2023 (07:47 IST)
नई दिल्ली। साल के पहले दिन कई राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, उत्‍तर और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंड, गुजरात के वडनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के लिए प्रार्थना सभा समेत इन खबरों पर आज, 1 जनवरी को रहेगी सबकी नजर। पल पल की जानकारी...
-कच्चा तेल सस्ता, फिर भी आज कई राज्यों में बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
-उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र व गोवा समेत कई राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और तेलंगाना में ईंधन के दाम घटे।
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
–उत्‍तर और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंड। कई स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप, कई जगह दिखा कोहरे का कहर।
-PM मोदी की मां हीराबा के लिए गुजरात के वडनगर में प्रार्थना सभा।
-लूला डा सिल्वा ब्राजील के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
-टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हाईवे के गड्ढे की वजह से हुआ था। 
-असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- अगर राहुल, भाजपा और RSS को अपना गुरु मानते हैं तो उन्हें गुरु दक्षिणा देने के लिए नागपुर जाना चाहिए। उन्हें RSS या BJP नहीं बल्कि भारत माता के झंडे को गुरू मानना चाहिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें