6. अगर आपके Aadhaar Card में जन्म तारीख सही नहीं है तो आप इसे आधार केंद्र या फिर ऑनलाइन सही करवा सकते हैं। UIDAI के अनुसार बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि 9 तरह के डॉक्यूमेंट जन्म तारीख के लिए मान्य होंगे।
8. आधार कार्ड नामांकन केंद्र में जाकर आप आधार कार्ड में दर्ज अपनी जानकारी (नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल, ई-मेल) के साथ-साथ अपनी बायोमैट्रिक जानकारी भी बदल सकते हैं। इसके लिए आपको सभी ओरिजनल दस्तावेज के साथ उनकी एक कॉपी लेकर जानी होगी।
10. Aadhaar Card को बनाने, उसमें सुधार और लोगों में डिजिटल प्रक्रिया को समझाने के लिए UIDAI ने #MYAadhaaronline Contest शुरू किया है। इसमें विजेता को 30,000 रुपए तक नकद जीतने का मौका मिल रहा है।