पंजाब के बठिंडा से सिंह जबरजंग (24) ने कहा, यह चौथी बार है जब मुझे स्वदेश भेजा गया है। उन्होंने कहा, मैंने 15 मई को उड़ान भरी थी और मास्को एवं पेरिस होते हुए मैक्सिको पहुंचा था। वहां से 16 मई को मैंने कैलिफोर्निया जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मुझे पकड़ लिया और एरिजोना से देश वापस भेज दिया।