Rahul Gandhi news in hindi : गृहमंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से गरमाई सियासत धक्का मुक्की तक पहुंच गई। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप है कि उनके धक्के से 2 भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए। फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश को आईसीयू में भर्ती कराया गया तो प्रताप सारंगी का सिर फूट गया और उसमें से खून निकलने लगा।
इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धमका रहे थे। तो यह हुआ है। यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि भाजपा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी को रोकने की कोशिश कर रहे थे।
edited by : Nrapendra Gupta