नीतीश कुमार का बड़ा दांव, जारी हुए बिहार के जाति जनगणना के आंकड़े, Live updates

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023 (13:35 IST)
आज महात्मा गांधी की 154वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती है। भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। भारत ने एशियन गेम्स 2023 में पदकों के मामले में अर्धशतक पूरा कर लिया है। देश-दुनिया और खेल जगत की प्रमुख खबरों का हर अपडेट- 


01:35 PM, 2nd Oct
नीतीश कुमार का बड़ा दांव, जारी हुए जाति जनगणना के आंकड़े
बिहार में जारी जातीय जनगणना के आंकड़े : बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने आज जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। प्रभारी मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह इसे लेकर एक किताब जारी की है।
 
उन्होंने कहा कि बिहार में 2 करोड़ 83 लाख 44 हजार 160 परिवार हैं। इसमें पिछड़ा वर्ग 27.12%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, अनुसूचित जाति 19.65%, अनुसूचित जनजाति 1.68% और सामान्य वर्ग 15.52% है।

08:53 AM, 2nd Oct
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने किया महात्मा गांधी को नमन
महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

08:36 AM, 2nd Oct
Elon Musk का जस्टिन ट्रूडो पर निशाना, कहा- कनाडा में कुचल रहे हैं अभिव्यक्ति की आजादी
स्पेसएक्स (SpaceX) के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने का आरोप लगाते हुए कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) पर निशाना साधा है। एलन मस्क की टिप्पणी कनाडा सरकार के एक हालिया आदेश के बाद आई है। इसमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस के रेगुलेटरी कंट्रोल के लिए सरकार के साथ औपचारिक तौर से रजिस्टर करना अनिवार्य कहा गया है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए ये टिप्पणी की। मस्क ने पोस्ट किया कि ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मनाक! रेगुलेटरी कंट्रोल के लिए रजिस्ट्रेशन वाली कनाडा सरकार की बात मस्क को पसंद नहीं आई है। उन्होंने इस आदेश का विरोध किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी