नई दिल्ली। किसान आंदोलन, पीएम मोदी की कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों से बातचीत समेत इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर...
08:04 AM, 22nd Jan
संयुक्त किसान मोर्चा की गुरुवार को हुई बैठक में सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। बैठक में तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने और किसानों के खातिर सभी फसलों पर लाभदायक एमएसपी के लिए एक कानून बनाने की मांग फिर से की गई। किसानों को सरकार के साथ आज होने वाली बैठक में कृषि कानूनों को डेढ़ साल तक टालने संबंधी प्रस्ताव पर जवाब देना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों के साथ बात करेंगे। वीडियो कॉफ्रेन्स के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी टीकाकरण के बारे में अपने प्रत्यक्ष अनुभव साझा करेंगे।
कर्नाटक के शिवमोगा में गुरुवार देर रात विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में हुए धमाके से हड़कंप मच गया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 8 की मौत हो गई। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे।