उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उप्र सरकार द्वारा लगभग 270 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। पहले चरण में एटीआर-72 विमानों का परिचालन शुरू होगा। दूसरे चरण में बड़े विमानों के संचालन के लिए बेहतर हवाई अड्डों हेतु राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त भूमि (558 एकड़) का अधिग्रहण किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए वहां भूमिपूजन किया था। (भाषा)