वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां संसद परिसर में इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अदालत का फैसला आने के बाद से ही कांग्रेस नेता ऐसा जता रहे हैं, जैसे उन्हें ईमानदारी का तमगा मिल गया हो और अदालत ने उनकी नीति को ईमानदार नीति का प्रमाणपत्र दे दिया हो।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मानते हैं कि कोई घोटाला हुआ है, जेटली ने कहा कि उन्होंने सारे आंकड़े और तथ्य मीडिया के सामने रख दिए हैं। जांच तथा अभियोजन एजेंसी अदालत के फैसले का अच्छी तरह अध्ययन करने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगी।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 2जी मामले में गलत तरीके से आवंटन हुआ। नीलामी के जरिए लाइसेंस नहीं बांटे गए। 2008 में 2001 के रेट से लाइसेंस बांटे गए। इससे देश को नुकसान हुआ है, जबकि एनडीए सरकार ने नीलामी की उससे देश को ज्यादा पैसे मिले।