3 controversial statements on sanatan : तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए बयान के बाद से इस मामले पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह, द्रमुक नेता ए राजा और उदयनिधि के बयानों पर बवाल मच गया। इन 3 बयानों पर देश की राजनीति गरमा सकती है।
लालू यादव के करीबी राजद नेता ने कहा कि भारत गुलाम किसके समय में हुआ.. क्या उस समय कर्पूरी ठाकुर थे.. लालू प्रसाद थे, राम मनोहर लोहिया थे। उन्होंने सनातन धर्म के मानने वाले लोगों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
इस बीच डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और उनके सहयोगी मणिपुर हिंसा, भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि हम किसी भी धर्म के शत्रु नहीं हैं। इससे पहले उदयनिधि ने सनातन की तुलना मलेरिया से की थी।