नई दिल्ली। लोकसभा में संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर विरोध कर रहे विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच लोकसभा स्पीकर ने 4 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही 26 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस ने कहा कि हमारे सांसदों को निलंबित कर सरकार हमें डराने की कोशिश कर रही है, वे उन मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे थे, जो लोगों के लिए मायने रखते हैं
बिरला ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। स्पीकर ने कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि और टीएन प्रतापन को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया। विपक्ष का हंगामा देखते हुए दो बार कार्रवाई स्थगित करना पड़ी।