40 मिनट रुकी रही ट्रेन (वीडियो रिपोर्ट)

रेलवे फाटक बंद होने के कारण रतलाम-अकोला ट्रेन को रविवार को 40 मिनट तक आगे-जाने के लिए इंतजार करना पड़ा।

महू स्टेशन से 400 मीटर की दूरी पर शहर सारवान मोहल्ला क्षेत्र का रेलवे फाटक है। गेटमैन रामआसरे गेट बंद कर कहीं चला गया। ट्रेन को महू स्टेशन द्वारा सिग्नल नहीं दिया गया। इसका कारण फाटक पूर्व से ही बंद पाया गया। घर गए गेटमैन के नहीं लौटने पर स्टेशन से गए अन्य कर्मचारियों ने गेट खोला। इसके बाद सिग्नल मिलने पर ट्रेन आगे बढ़ी।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी