हालांकि ऑनलाइन पेमेंट पर कोई रोक नहीं रहेगी, लेकिन दो दिन एटीएम बंद रहने से लोगों में हाहाकार मच जाएगा। अस्पतालों में भर्ती लोग जिनके पास इलाज के लिए 500 और हजार रुपए के नोट हैं, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। सरकारी अस्पतालों में जरूर 500 और 1000 के नोट स्वीकार किए जाएंगे। हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सरकारी बस स्टैंडों पर ये नोट स्वीकार किए जाएंगे। सहकारी संस्थाएं भी इन्हें स्वीकार कर सकेंगी, लेकिन उन्हें इसका हिसाब रखना होगा।