कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 6 आतंकवादी ढेर
शनिवार, 27 मई 2017 (08:39 IST)
श्रीनगर। नौशेरा में पाकिस्तानी चौकी पर भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाए पाक से आतंकी लगातार सीमा पर हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार रात को जहां पुलवामा के त्राल में सेना के गश्ती दल पर हमला हुआ वहीं शनिवार को रामपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई। आतंकियों की इन दोनों ही कोशिशों को सेना ने विफल कर दिया है। रामपुर सेक्टर में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
रामपुरा सेक्टर बारामूला जिले में आता है। सेना ने यहां से सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका को देखते हुए सेना का अभियान अभी जारी है।
इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया, जिसके बाद सेना ने वहां भी घेरा बंदी कर रखी है। सेना के घेरे में तीन आतंकियों के फंसे होने का अनुमान है और वहां तलाशी अभियान जारी है। हालांकि बताया जाता है कि वहां सेना ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया है और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है। मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़ियां वहां भेजी गई हैं।
पिछले साल हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर वादी सुलग रही है। उसके बाद से उरी के सेना कैंप पर हमला सबसे बड़ी आतंकी वारदात थी, लेकिन आतंकियों, पाकिस्तानी बैट और भारतीय सेना के बीच तकरीबन रोज संघर्ष हो रहा है।
इस बीच कुपवाड़ा जिले के ही केरन सेक्टर के बोहरी पथर इलाके में पांच से छह आतंकियों के एक दल के एलओसी पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने की सूचना है। यह दल वहीं जंगल में छिपा हुआ। आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना की 15 आरआर, 1/3जीआर और बीएसएफ की 21वीं वाहिनी के जवानों ने अभियान छेड़ रखा है। (एजेंसी)