इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि मौतें पानी से संबंधित हो सकती हैं। उन्होंने कहा, 'इस बात की जांच की जाएगी कि मौतें पानी की वजह से हुई हैं या कोई और कारण है। जलवायु विभाग भी पानी के नमूनों की जांच के लिए आएगा। इससे पहले दिन में, बलिया में तैनात एक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रैंक के डॉक्टर को उनके पद से हटा दिया गया था, उन्होंने ऑन रिकॉर्ड बयान दिया था कि कई मौतें हीटस्ट्रोक के कारण हुईं, जो कि वायरल हो गया था। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, बिना उचित जानकारी के लू से हुई मौतों पर लापरवाह बयान देने के लिए उन्हें हटा दिया गया है।