खबरों के लिहाज से 6 दिसबंर का दिन बड़ा अहम है। सरकार और किसानों के बीच 5वें दौर की बातचीत की विफलता के बाद सभी की नजरे इस बात पर है कि किसानों की आगे की रणनीति क्या होगी। जापान का हायाबुसा2 (Hayabusa-2) कैप्सूल सफलतापूर्वक पृथ्वी की सतह पर लैंड कर गया।आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच भी है। आज की बड़ी खबरों पर एक नजर...