जन्माष्‍टमी पर मथुरा, वृंदावन में उमड़ी भक्तों की भीड़ (Live Updates)

गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (08:46 IST)
7 september news updates : जन्माष्टमी, आसियान समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G20 की तैयारियों समेत इन खबरों पर गुरुवार 7 सितंबर को रहेगी सबकी नजर... 


10:54 AM, 7th Sep
जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले दही हांडी उत्सव के दौरान ‘गोविंदा’ के घायल होने की आशंका को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिक (BMC) ने एहतियातन बीएमसी के अस्पतालों में 125 बिस्तरों को पहले से तैयार रखा है। उत्सव के दौरान एक सामूहिक गतिविधि के तहत मानव पिरामिड बनाया जाता है और हवा में लटकी ‘दही हांडी’ को फोड़ा जाता है। इसमें शामिल सभी लोगों को ‘गोविंदा’ कहा जाता है।

10:52 AM, 7th Sep
G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनाथ दिल्ली पहुंचे।

09:11 AM, 7th Sep
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी और कामना की कि श्रद्धा व भक्ति का यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा तथा नए उत्साह का संचार करे। पीएम मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन अवसर मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे, यही कामना है। जय श्रीकृष्ण!'

08:56 AM, 7th Sep
आज देशभर में रहेगी जन्माष्टमी की धूम। मथुरा, वृंदावन में उमड़ी भक्तों की भीड़।

08:55 AM, 7th Sep
पीएम मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट नीति अहम है। पीएम ने कहा कि भारत और आसियान के बीच सहयोग लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वन अर्थ, वन फैमिली हमारा मंत्र है। हमें हर क्षेत्र में मिलकर काम करने की जरूरत है। 

08:53 AM, 7th Sep
आसियान समिट में भाग लेने जर्काता पहुंचे पीएम मोदी, लगे मोदी-मोदी के नारे

08:52 AM, 7th Sep
G-20 समिट के लिए भारत रवाना होंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी