मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि एक और दिन, एक और मील का पत्थर। 85 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका प्रयास के साथ भारत मजबूती से कोविड-19 के खिलाफ जंग में आगे बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सुबह 7 बजे तक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान टीके की 24 लाख 55 हजार 911 खुराक दिए जाने के साथ ही भारत में अब तक कोविडरोधी टीकों की कुल 127.33 करोड़ से ज्यादा (1,27,93,09,669) खुराक दी जा चुकी हैं। यह उपलब्धि 1,32,86,429 सत्रों में हासिल की गई।