नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना में अब तक करीब 10 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य में सेना और प्रशासन जुटा हुआ है। घटना पर अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और नेपाल सहित दुनिया के कई देशों ने संवेदना जताई है।
उत्तराखंड में राहत और बचाव कार्य : उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट जाने के कारण ऋषिगंगा घाटी में अचानक विकराल बाढ़ आ गई। आईटीबीपी के मुताबिक 170 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य में सेना और प्रशासन जुटा हुआ है। भारतीय सेना भी बचाव कार्य में जुटी हुई है। खबरों के मुताबिक अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं।