दलाई लामा से मिलने भारत आएगा अमेरिकी शिष्टमंडल, नैन्सी पेलोसी भी होंगी शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 15 जून 2024 (00:23 IST)
A delegation of US lawmakers will visit India to meet the Dalai Lama : अमेरिकी संसद में प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल और सभा की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी अगले सप्ताह धर्मशाला में तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मिलने के लिए आने वाले अमेरिकी सांसदों के शिष्टमंडल का हिस्सा होंगे।
ALSO READ: NDA के तीसरे कार्यकाल में कैसे रहेंगे भारत-अमेरिका संबंध, प्रसिद्ध अमेरिकी विचारक ने दिया यह बयान...
18 और 19 जून को धर्मशाला में रहेगा शिष्टमंडल : आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शिष्टमंडल 18 और 19 जून को धर्मशाला में रहेगा और इसमें अमेरिका के दोनों राजनीतिक दलों के सांसद होंगे। अमेरिकी सांसदों की धर्मशाला की यह यात्रा चिकित्सा उपचार के लिए दलाई लामा की पूर्व निर्धारित अमेरिका यात्रा से पहले हो रही है।
ALSO READ: PM मोदी से अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन की मुलाकात, पन्नू मामले में हो सकती है बात
विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान : अमेरिकी संसद में इस महीने एक विधेयक पारित किया गया है, जिसमें तिब्बत की स्थिति और शासन पर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया गया है। इसमें चीन से दलाई लामा के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का भी आह्वान किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी