धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश, आधार से जुड़ेंगे मोबाइल सिम

सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (13:26 IST)
अब मोबाइल सिम भी आधार कार्ड से जुड़ेंगे। सिम वैरिफिकेशन मामले में केंद्र सरकार ने ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि एक साल में सभी सिम कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाएगा। देश में 90 फीसदी सिम प्रीपेड हैं, लेकिन अब ऐसा मैकेनिज्म लाया जा रहा है जिससे इन मोबाइल सिम को भी आधार से जोड़ा जा सके। 
उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि मोबाइल सिम कार्ड रखने वालों के वेरिफिकेशन के लिए क्या तरीका है। इस संबंध में शीर्ष अदालत ने सरकार से जानकारी भी मांगी थी। सुनवाई के दौरान मुख्‍य न्यायाधीश जेएस खेहर ने कहा था कि मोबाइल सिम रखने वालों की पहचान न हो तो यह धोखाधड़ी से रुपए निकालने के काम में इस्तेमाल हो सकता है। सरकार को जल्द ही पहचान करने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। 
 
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट एक स्वयंसेवी संगठन लोकनीति की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार और ट्राई को ये निर्देश दिए जाएं कि मोबाइल सिम धारकों की पहचान, पता और सभी जानकारी उपलब्ध हों। कोई भी मोबाइल सिम बिना वैरिफिकेशन के न दी जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें