इस टैग का वजन आठ ग्राम होगा जिसपर 12 अंकों का एक यूआईडी नंबर होगा जिससे हर पशु की अलग-अलग पहचान करना संभव हो सकेगा। इस काम को इसी साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही मासिक आधार पर राज्यों को टैग लगाने का लक्ष्य देना भी शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में हर महीने 14 लाख और मध्य प्रदेश को 7.5 लाख मवेशियों पर ऐसे टैग लगाने का लक्ष्य दिया गया है।