उन्होंने कहा कि जंगलराज बिल्कुल लालू और तेजस्वी जैसा होता है। जंगलराज का पहला नियम है, संविधान और कानून की धज्जियां उधेड़ दी जाती हैं और वो ही काम विपक्ष में रहकर तेजस्वी यादव कर रहे हैं। अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन राजद, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के मन में क्या है यह स्पष्ट हो गया है। तेजस्वी यादव एक बात जान लीजिए, बिहार और भारत की जनता यह सुनिश्चित करेगी कि जो बाबा साहब का संविधान और हमारे संसद के पारित कानून को कूड़ेदान में डालने की बात कर रहे हैं, उनकी सांप्रदायिक राजनीति को कूड़ेदान में डाल दिया जाए।