LIVE: सैफ अली खान पर हमले के बाद सीढ़ियों से भागा था हमलावर, घरेलू सहायिका ने मचाया था शोर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (14:50 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: Latest News Today Live Updates in Hindi: अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर बुधवार देर रात एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। सैफ अली खान पर हमले से हड़कंप मच गया। पुलिस की 15 टीमें मामले की जांच कर रही है। पल पल की जानकारी...
 

02:49 PM, 16th Jan
-सैफ अली खान की घरेलू सहायिका ने अज्ञात घुसपैठिये के खिलाफ पुलिस में हत्या के प्रयास और घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराई।
-पुलिस ने कहा कि हमले के बाद घुसपैठिये ने भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, घरेलू सहायिका ने शुरू में शोर मचाया था।
-सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पर हमला करने वाले को तस्वीरों में छठी मंजिल पर देखा गया, अभिनेता 12वीं मंजिल पर रहते हैं।

01:14 PM, 16th Jan
-ऑपरेशन के बाद सैफ अली खान आईसीयू में भर्ती।
-डॉक्टर ने बताया कि सैफ को काफी गहरी चोटे आई थी। स्पाइन के पास 2.5 इंच अंदर चाकू घुसा था। इसे बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें 6 जगह चोटे आई है। गर्दन के बाहर की चोट के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई। उनकी हालत अभी खतरे के बाहर है। 
-मुंबई पुलिस ने हमले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और एसआईटी समेत 15 टीमों का गठन किया।

11:37 AM, 16th Jan
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया  है। 

11:34 AM, 16th Jan
-सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। 
-सैफ अली खान से मिलने बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान भी पहुंचे। ALSO READ: नवाबों के खानदान से रखते हैं ताल्लुक सैफ अली खान, कभी एडवरटाइजमेंट फर्म में करते थे काम

11:29 AM, 16th Jan
-सैफ अली खान पर हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि पुलिस दोषियों को नहीं बख्शेगी।
-कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कानून-व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की।
-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला चिंता का विषय है क्योंकि अगर उच्च सुरक्षा प्राप्त लोगों पर उनके घरों में हमला हो सकता है, तो आम नागरिकों के साथ क्या हो सकता है।

11:05 AM, 16th Jan
-सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने 7 टीमें गठित की। पुलिस की अभी अभिनेता से बात नहीं हुई। 
-सीसीटीवी फुटेज में 2 घंटे में कोई शख्‍स जाता नहीं दिखा। 
-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास में किए गए हमले को लेकर चिंता व्यक्त की। लोकसभा सांसद सुले ने कहा कि अभिनेता अस्पताल में भर्ती हैं और सुरक्षित हैं। उन्होंने इस घटना को चिंताजनक करार दिया।

10:44 AM, 16th Jan
अंतरिक्ष यान डॉकिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इसरो ने घोषणा की है कि भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में सफल होने वाला चौथा देश बन गया है।
 

10:17 AM, 16th Jan
सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर की टीम ने एक बयान में कहा कि सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई। सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। बयान में कहा गया कि हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकल न लगाएं। पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।
 
सैफ अली खान के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने भी बयान में कहा कि उनके आवास पर चोरी का प्रयास किया गया था। प्रतिनिधि ने कहा कि वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की जा रही है। हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। यह पुलिस का मामला है और हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।

08:49 AM, 16th Jan
-सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर लंबा घाव। सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट लगी। सर्जरी के बाद पीठ से नुकीली चीज निकाली गई।
-बताया जा रहा है कि उनकी घरेलू सहायिका को भी चोट आई है।

08:15 AM, 16th Jan
अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात 2 बजे चाकू से हमला किया गया। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बांद्रा पुलिस हमले की जांच कर रही है।

08:15 AM, 16th Jan
-दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आज दोपहर 12 बजे जारी करेगी चौथी गारंटी।
-संदीप दीक्षित आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से करेंगे नामांकन। पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा के प्रवेश वर्मा से मुकाबला। 
-कपिल मिश्रा समेत कई भाजपा उम्मीदवार भी आज करेंगे नामांकन। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी