LIVE: भारत ने किया नौसैनिक सुरंग का परिक्षण, LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 6 मई 2025 (11:18 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच नियंत्रण रेखा पर लगातार 12वें दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन किया। इधर भारत ने पानी के नीचे नौसैनिक सुरंग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। पल पल की जानकारी... 


11:16 AM, 6th May
पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले से दो 'रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड' (आरपीजी) और पांच हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों द्वारा पंजाब में स्लीपर सेल को दोबारा सक्रिय करने की साज़िश है।

10:50 AM, 6th May
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्‍य प्रदेश बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। 10वीं में 76.42 फीसदी बच्चे पास। परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी। 10वीं और 12वीं में टॉपर बनीं बेटियां।

07:48 AM, 6th May
05-06 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी उचित तरीके से जवाब दिया। 

07:47 AM, 6th May
-भारत ने आधुनिक जंगी जहाजों और पनडुब्बियों के खिलाफ नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई पानी के नीचे की नौसैनिक सुरंग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
-गृह मंत्रालय ने 7 मई को सभी राज्यों में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रील आयोजित करने को कहा। राज्यों को हवाई हमले पर अलर्ट करने वाले सायरन लगाने के निर्देश भी दिए गए। ALSO READ: पाकिस्तान से तनाव के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 7 मई को सभी राज्यों में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल

07:47 AM, 6th May
-मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मध्यप्रदेश बोर्ड का कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे। 
-केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े और खच्चरों के संचालन पर रोक। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी