नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी 6 राज्यों (उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात) में चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की 9वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों का कोई विजन नहीं है और इसीलिए वे अतीत की बात कर रही हैं। आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो भविष्य की बात कर रही है और उसके पास 21वीं तथा 22वीं शताब्दी का विजन है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि अगले 2 सालों में आम आदमी पार्टी 6 राज्यों (उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात) में चुनाव लड़ेगी।