जेटली के ऐलान के फौरन बाद जहां आप नेता आशुतोष ने कहा कि वे जेटली की धमकी से डरने वाले नहीं, वहीं संजय सिंह ने कहा कि वे भी सोमवार को अरुण जेटली और उनके घोटालेबाज साथियों पर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराएंगे।
संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि क्रिकेट, कॉमनवेल्थ के आरोपी अरुण जेटली जी बीजेपी के कलमाड़ी हैं। चोरी और सीनाज़ोरी नहीं चलेगी। भ्रष्टाचारी को भ्रष्टाचारी ही कहूंगा। वहीं आप नेता आशुतोष ने कहा कि वे जेटली की धमकी से डरने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि पहले जेटली हमारे सवालों का जवाब दें।
इससे पहले डीडीसीए घोटाले में नाम घसीटे जाने पर जेटली ने कहा था कि वे सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा, दीपक वाजपेयी के खिलाफ मामले दर्ज कराएंगे। जेटली ने अपनी पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद पर भी मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।