Narendra Modi video conference: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को चेन्नई में कहा कि जैव विविधता के संरक्षण (Biodiversity Conservation), सुरक्षा, बहाली एवं उनके संवर्द्धन पर कार्रवाई करने में भारत लगातार आगे रहा है और अपने अद्यतन लक्ष्यों के माध्यम से देश ने और भी ऊंचे मानक तय किए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत ने बाघों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने कहा कि 'प्रोजेक्ट टाइगर' से मिली सीख के आधार पर हाल में धरती पर बाघों की 7 प्रजातियों के संरक्षण के लिए देश ने 'इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस' नामक पहल शुरू की है। 'बाघ परियोजना' के नतीजतन आज दुनिया में बाघों की कुल आबादी में से 70 प्रतिशत बाघ भारत में पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत 'प्रोजेक्ट लॉयन' और 'प्रोजेक्ट डॉल्फिन' पर भी काम कर रहा है।(भाषा)