INS विक्रांत के बाद अब देश में बन सकता है तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर INS विशाल, 2030 तक बनाने की है योजना
 
हाल ही में देश में बना युद्धपोत INS विक्रांत भारतीय नेवी में शामिल हो गया है। इसके साथ ही नेवी का ध्वज भी बदल गया है। लेकिन अब हिंद महासागर में दुश्मन देश चीन की गतिविधियों को देखते हुए भातर में तीसरे एयरक्राफ्ट के बारे में विचार किया जा रहा है। इस तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर को INS विशाल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आईएनएस विक्रांत के बाद देश में ही बनने वाला यह दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर होगा। खबर है कि इंडियन नेवी के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ही इसे बनाने वाली है।