Defense Ministry meeting after Pahalgam attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेद्दा से लौटने के बाद हवाई अड्डे पर ही बैठक ली, जबकि रक्षा मंत्रालय की बैठक में भी हमले को लेकर गंभीर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय की बैठक में तीनों सेनाओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस घटना को लेकर बेहद दुखी हैं और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएंगे। साक्षी महाराज ने कहा कि देश के आजाद होने और फिर विभाजन के बाद से लेकर आज तक लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम में हिंदुओं की पहचान पूछ-पूछकर निर्मम हत्या की गई, जो सभ्यता और मानवता की सारी सीमाएं लांघने वाला कृत्य है।
योगी आदित्यनाथ ठीक ही कहते हैं : उन्होंने कहा कि आज तक दुनिया में कहीं भी एक भी उदाहरण ऐसा नहीं मिलेगा, जहां हिंदुओं ने इस तरह से मुसलमानों का कत्लेआम किया हो। योगी ठीक कहते हैं कि 100 हिंदुओं के बीच एक मुस्लिम का घर सुरक्षित है, लेकिन 50 मुसलमानों के बीच 10 हिंदुओं के घर सुरक्षित नहीं हैं। एक सवाल के जवाब में साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसे संकट के समय पूरे देश को एकजुट होना चाहिए। विपक्ष को भी राजनीति छोड़कर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। किसी का बेटा, किसी का पति या प्रियजन इस हमले में गया है। अगर कोई ऐसी घटनाओं पर भी राजनीति करता है, तो उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)