पापा-मम्मी और अक्कू को कहा सॉरी...
विडियो में आगे मानव नाम आंखों के साथ पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी... कहता है और कहता है कि उसके जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो। मानव आगे अपनी कटी हुई काळात दिखाते हुए पहले भी आत्महत्या की कोशिश की बात कहता है। आखिर में भावुक होकर मानव कहता है कि चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर... तुम्हारा लॉ आर्डर। जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना। और मानव के इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा हो जाता है।