बड़ी खबर : अहमदाबाद ब्लास्ट केस में 38 लोगों को फांसी, 21 धमाकों में गई थी 56 लोगों की जान

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (11:36 IST)
नई दिल्ली। अहमदाबाद सेशंस कोर्ट ने 2008 में हुए अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में गुरुवार को 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई। 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

अदालत ने इसे रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मामला मानते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई। देश में पहली बार किसी एक केस में इतने लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है।  
 
Koo App
A special court designated for the speedy trial of the 2008 #Ahmedabad serial bomb blasts case sentenced 38 of the 49 convicts to death under the Unlawful Activities Prevention Act (#UAPA) and Section 302 of the Indian Penal Code, while 11 others were given life imprisonment. - IANS (@IANS) 18 Feb 2022
26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुए 21 सीरियल ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इन धमाकों में कम सीरियल धमाके में 56 लोगों की मौत हुई थी और 200 लोग घायल हुए थे। इस मामले में 78 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से आज 49 लोगों को सजा सुनाई गई। 
 
अदालत ने 8 फरवरी को 77 में से 49 को दोषी पाया गया था जबकि 28 आरोपियों को बरी कर दिया था। इस मामले में बहस के दौरान बचाव पक्ष ने दोषियों को कम से कम सजा देने की मांग की है। वहीं, अभियोजन पक्ष ने सभी दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी