MiG-21 दुर्घटनाग्रस्त, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव की मौत, जांच के आदेश

शुक्रवार, 21 मई 2021 (09:18 IST)
मोगा। पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 बाइसन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायुसेना के एक पायलट की मौत हो गई।
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विमान ने सूरतगढ़ से नियमित उड़ान भरी थी, जब मोगा में एक गांव के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात हुए हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।
 

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने ट्वीट किया कि कल रात पश्चिमी सेक्टर में आईएएफ का बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई।
 
उसने कहा कि आईएएफ घटना पर शोक व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्टऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी