कोलकाता में एयर इंडिया को धमकी..

शनिवार, 3 जनवरी 2015 (21:20 IST)
कोलकाता। कोलकाता में शनिवार को एयर इंडिया के दफ्तर में फोन कर विमान उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
 
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि यह कॉल शाम पांच बजकर 40 मिनट पर सिटी बुकिंग आफिस के अधिकारियों को मिला। इसके बाद बउबाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
 
प्रवक्ता ने कहा, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन से संपर्क किया गया है तथा सभी मानक एहतियाती कदम उठाए गए हैं। कोलकाता से उड़ान परिचालन सामान्य है। 
 
शहर के पुलिस आयुक्त सुरजीत कार पुरकायस्थ ने बताया कि एयर इंडिया कार्यालय में आज एक कॉल आया। हालांकि ऐसे कॉल काफी सामान्य होते हैं, फिर भी हम इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं। घबराने जैसी कोई बात नहीं है।

इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी एयर इंडिया की दिल्ली-काबुल फ्लाइट का अपहरण कर सकते हैं। खुफिया सूत्रों का कहना है कि फ्लाइट के संभावित अपहरण से जुड़ी यह जानकारी बेहद अहम है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें